National: केंद्र की मोदी और यूपी की योगी सरकार भले ही यह दावें करें कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं, लेकिन एक सरकारी रिपोर्ट बताती हैं कि देश में रोजाना 20 महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं और उन्हें दहेज के लिए बलि चढ़ा दिया जाता है। उत्तर प्रदेश में रोजाना छह महिलाओं को दहेज के लिए मार दिया जाता है।
National

यह दावा हम नहीं, बल्कि सरकारी रिपोर्ट कर रहे हैं। देश में वर्ष 2017 से 2021 के बीच दहेज की वजह से मौत के लगभग हर दिन करीब 20 मामलों की सूचना मिली और उत्तर प्रदेश में हर दिन दहेज से सर्वाधिक छह मौत की खबर आई।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि देश में 2017 से 2021 के बीच दहेज की वजह से मौत के 35,493 मामलों का पता चला।
UP News: 5 हजार सीसी टीवी कैमरों से रखी जा रही यूपी के 16 शहरों पर नजर

उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में दहेज से मौत के 7,466 मामले, 2018 में 7,167 मामले, 2019 में 7,141 मामले, 2020 में 6,966 मामले और 2021 में 6,753 मामलों की सूचना मिली।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में इन पांच वर्ष के दौरान हर दिन दहेज से सर्वाधिक छह मौत की खबर आई। उन्होंने बताया कि 2017 से 2021 के दौरान दहेज के कारण मौत के बिहार में 5,354 मामले, मध्य प्रदेश में 2,859 मामले, पश्चिम बंगाल में 2,389 मामले और राजस्थान में 2,244 मामलों की सूचना मिली।

Like our Facebook page to stay updated with entertainment, lifestyle, and fun news.
Follow on Google News.