UP New Education Policy

UP New Education Policy : कम होगा पढ़ाई का बोझ, बच्चों को खूब मिलेगी छुट्टी

UP New Education Policy : : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार UP की शिक्षा और शिक्षण व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस बदलाव के बाद जहां स्कूल-कालेजों में होने वाली पढ़ाई के घंटे कम हो जाएंगे, वहीं छात्रों पर भी पढ़ाई को बोझ कम हो जाएगा। खास बात यह है कि स्कूल-कालेज जाने वाले छात्रों को रविवार के साथ साथ अब शनिवार को भी छुट्टी मिलेगी। इस बाबत UP के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं।

UP New Education Policy

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नई शिक्षा नीति के नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के तहत स्कूलों में पढ़ाई कराने के लिए शिक्षा विभाग को नई नियमावली तैयार करने के आदेश दिए हैं। इसके आने के बाद उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में पढ़ाई के घंटे कम हो जाएंगे। इसके साथ ही महीने में रविवार के साथ दो शनिवार की भी छुट्टी मिलेगी।

UP New Education Policy
UP New Education Policy

MotoGP : दुनियाभर के 198 देशों में होगा मोटोजीपी का लाइव प्रसारण

पढ़ाई के घंटे होंगे कम

यूपी की नई शिक्षा नीति के अनुसार, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में एक सप्ताह में 29 घंटे की पढ़ाई होगी। इसके साथ ही सभी स्कूलों में सोमवार से शुक्रवार तक 5 से 5.30 घंटे पढ़ाई होगी और दो शनिवार को दो से ढाई घंटे ही क्लास लगेगी। यही नहीं महीने में दो शनिवार की छुट्टी रहेगी। ये शनिवार महीने का दूसरा और चौथा शनिवार हो सकता है। इस दौरान स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले आम विषयों की कक्षाओं की समय सीमा को घटा दिया जाएगा। वर्तमान समय में आम विषयों की क्लास 45 मिनट होती है जिसकी समयावधि कम करके 35 मिनट कर दी जाएगी।

UP New Education Policy – हिन्दी व्याकरण पर दिया जाएगा ध्यान

वहीं प्रमुख विषयों जैसे गणित, अंग्रेजी, साइंस, हिन्दी, इंग्लिश व्याकरण और हिन्दी व्याकरण की क्लास 40-50 मिनट तक लगेगी। इसके साथ ही साल में दस दिन विभिन्न तारीखों पर बच्चों को बिना स्कूली बैग के बुलाया जाएगा। इस दौरान शिक्षक उन्हें प्रैक्टिल या मौखिक पढ़ाई कराएंगे और बच्चों के स्कूल के बस्ते से भी मुक्ति मिलेगी। जाहिर है कि पढ़ाई के घंटे कम होने से छात्रों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा।

LikeourFacebookpage to stay updated with entertainment, lifestyle, and fun news.

Follow onGoogle News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *