Prayagraj Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने महान धर्म स्थली और गंगा, यमुना तथा सरस्वती के संगम स्थल प्रयागराज में वर्ष 2025 में होने वाले महाकुंभ को लेकर शुरू कर दी गई है। महाकुंभ के आयोजन से पहले योगी सरकार यूपी की इस धर्म स्थली का विकास कराने में जुट गई है। इस तीर्थ स्थली पर मौजूद सभी धर्म स्थलों का कार्याकल्प करने की योजना योगी सरकार द्वारा बनाई गई है। इसके लिए यूपी के पर्यटन विभाग ने 40 करोड़ की धनराशि जारी की है। प्रयागराज के कल्याणी देवी मंदिर और तक्षक तीर्थ सहित अन्य मंदिरों का विकास होगा। इसमें महर्षि भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर और पंचकोषी परिक्रमा पथ का भी विकास होगा।
Prayagraj Mahakumbh 2025
यूपी की योगी सरकार द्वारा प्रयागराज में स्थित अलोपशंकरी देवी, पड़िला महादेव मंदिर, दुर्वासा ऋषि आश्रम सहित तमाम धर्म स्थलों को भी विकसित करेगी। आपको बता दें कि प्रयागराज के धर्म स्थलों का कायाकल्प करने के लिए प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह से मुलाकात की। कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने पर्यटन मंत्री से मुलाकात कर प्रस्ताव रखा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन होगा। महाकुंभ की तैयारी अभी से शुरू हो गई है।
नकली बारिश से रूकेगा दिल्ली व नोएडा का प्रदूषण, जानिए पूरा मामला
धार्मिक हस्तियों के नाम से होंगे थाने
महाकुंभ 2025 के दौरान विशाल टाउनशिप में बनाए जाने वाले पुलिस स्टेशनों के नाम शहीदों और प्रमुख धार्मिक हस्तियों के नाम पर रखा जाएगा। प्रयागराज कमिश्नरेट महाकुंभ के 25 क्षेत्रों में स्थापित होने वाले सभी 40 पुलिस स्टेशनों का नाम बदलकर महान और प्रसिद्ध हस्तियों के नाम पर करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, जिसका उद्देश्य मेगा धार्मिक यात्रा पर आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं पर एक स्थायी प्रभाव छोड़ना है।
2025 के महाकुंभ में आएंगे कितने श्रद्धाल ?
वर्ष 2025 में आयोजित महाकुंभ में करीब 40 करोड़ तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद सरकार द्वारा जताई जा रही है। इसलिए प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी सुरक्षा योजनाओं का मसौदा तैयार करने के साथ-साथ पुलिस स्टेशनों के नाम बदलने में भी व्यस्त हैं। कुछ सुझाए गए नामों में अखाड़ा थाना, भारद्वाज थाना, गंगेश्वर महादेव, कल्पवासी थाना, अक्षयवट थाना, महामंडलेश्वर थाना, संस्कृति धाम थाना, अन्न क्षेत्र थाना, नागबुस्की, नारायणी आश्रम और आचार्य नगर आदि शामिल हैं।
Prayagraj Mahakumbh 2025 – कब होगा 2025 का शाही स्नान
आपको बता दें कि साल 205 के महाकुंभ मुख्य स्नान पर्वों की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 को पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व के साथ शुरू होगा। 14 जनवरी को मकर संक्रांति शाही स्नान और 29 जनवरी को मौनी अमावस्या स्नान पर्व होगा। इस मेले का तीसरा और अंतिम शाही स्नान बसंत पंचमी का स्नान पर्व 3 फरवरी 2025 को होगा। अचला सप्तमी का स्नान 4 फरवरी को होगा और माघी पूर्णिमा का स्नान 12 फरवरी को होगा। महाशिवरात्रि का अंतिम आधिकारिक स्नान पर्व 26 फरवरी 2025 को होगा। Prayagraj Mahakumbh 2025
LikeourFacebookpage to stay updated with entertainment, lifestyle, and fun news.
Follow onGoogle News.