Women Health tips: बहुत सी महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि क्या डायबिटीज के दौरान आईवीएफ ट्रीटमेंट का विकल्प चुनना सही है? आइए जानें डॉक्टर इस बारे में क्या कहते हैं.
Women Health tips
गलत खानपान के कारण और खराब लाइफस्टाइल का हमारी सेहत पर बुरा असर पड़ता है. इस वजह से बहुत से लोग डायबिटीज का शिकार भी हो जाते हैं. इस बीमारी का बुरा प्रभाव सेहत के अन्य हिस्सों पर भी पड़ता है. ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का बुरा असर हमारी किडनी के साथ-साथ फर्टिलिटी पर भी पड़ता है.
ऐसे में कई बार डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं के लिए नेचुरल तरीके से कंसीव करना भी मुश्किल होता है. इस वजह से बहुत से कपल्स आईवीएफ का सहारा लेते हैं. लेकिन बहुत सी महिलाएं इस बात को लेकर कंफ्यूज रहती हैं कि क्या डायबिटीज के दौरान आईवीएफ का विकल्प चुनना सही है? ये ट्रीटमेंट सफल रहेगा? ऐसे बहुत से सवाल मन में आते हैं. आइए जानें इस बारे में डॉक्टर क्या कहते हैं.
Women Health tips
लाल बहादुर शास्त्री हॉस्पिटल में स्त्री रोग विभाग में डॉ. मंजु गोयल का इस पर कहना है कि डायबटीज से पीड़ित महिलाएं आईवीएफ करा सकती हैं. लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आईवीएफ के दौरान शरीर में शुगर का लेवल कंट्रोल में रहे. अगर ये बढ़ा हुआ है, तो पहले डॉक्टर इसको कंट्रोल करने कि सलाह देंगे.
शुगर लेवल सामान्य होने पर आईवीएफ का प्रोसीजर शुरू किया जा सकता है. डायबिटीज वाली महिलाओं में भी आईवीएफ के बेहतर परिणाम मिलते हैं. वह गर्भधारण भी कर सकती हैं. इस दौरान महिलाओं को खानपान का ध्यान रखने की जरूरत होती है. इसके लिए डॉक्टर की सलाह के हिसाब से डाइट प्लान की जा सकती है.
Women Health – महिलाओं को इन बातों का रखना चाहिए ध्यान
समय-समय पर ब्लड शुगर लेवल को चेक करते रहें.
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए जरूरी है आप हेल्दी डाइट लें.
डायबिटीज के कारण सेहत से जुड़ी अगर किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो इसकी भी जांच कराएं.
समय-समय डॉक्टर की सलाह लेते रहें. सेहत से जुड़ी कोई भी परेशानी हो रही है तो डॉक्टर से शेयर करें.
ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने की कोशिश करें.
फिजिकली और मेंटली स्वस्थ रहने के लिए योग और मेडिटेशन भी नियमित करते रहें.
Women Health tips
ट्रीटमेंट के दौरान इन चीजों से बचना चाहिए.
स्ट्रेस लेने से बचना चाहिए. ये चीज ब्लड शुगर लेवल को ट्रिगर कर सकती है.
डायबिटीज के दवाइयां ज्यादा खाने से बचें.
स्मोकिंग और अल्कोहल लेने से बचना चाहिए.
अनहेल्दी फूड्स से दूरी बनाएं. इसमें प्रोसेस्ड फूड्स और जंक फूड्स आदि शामिल हैं. Women Health tips