Popular TV actress at the age of 20: टीवी पर नाम कमाना कोई छोटी मोटी बात नहीं. (Popular TV actress) वहीं नाम कमाने के बाद (Popular TV actress) उस नाम को बरकरार रखना और भी मुश्किल है. (Popular TV actress) लेकिन टीवी की कुछ हसीनाएं 20 साल की उम्र में ही ये चमत्कार कर रही हैं. इनमें जन्नत जुबैर से लेकर अनुष्का सेन तक का नाम शामिल है.
Popular TV actress at the age of 20
Jannat Zubair
जन्नत जुबैर को टीवी की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस कहें तो कुछ गलत ना होगा. महज 20 साल की इस हसीना का नाम भला कौन नहीं जानता. 13 टीवी शो में नजर आ चुकीं जन्नत कई म्यूजिक वीडियो का भी हिस्सा रह चुकी हैं. पिछले 10 सालों से टीवी पर जन्नत जा जलवा बरकरार है. इन दिनों ये हसीना खतरो के खिलाड़ी में नजर आ रही हैं.
Mouni Roy Photos मौनी ने दिखाईं कातिलाना अदाएं, देखें मौनी के लेटेस्ट फोटोज
Avneet Kaur
अब इनके बारे में हम क्या कहें. ये हसीना महज 20 साल की हैं लेकिन इतनी सी उम्र में ही इनकी बोल्डनेस के चर्चे खूब होते हैं. अवनीत कौर जैसे ही कोई तस्वीर शेयर करती हैं तो देखने वालों के पसीने छूट जाते हैं. इन दिनों अवनीत स्टारडम को खूब इन्जॉय कर रही हैं. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अवनीत जल्द ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ बतौर फीमेल लीड नजर आने वाली हैं.
Munmun Dutta Photos : जिंदगी यूं इंजॉय कर रहीं बबीता जी, दिलकश फोटोज
Anushka Sen
बालवीर जैसे शो में नजर आ चुकीं अनुष्का सेन भी टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं. महज 19 साल की ये हसीना भी किसी से कम नहीं. 2009 में करियर शुरू करने वालीं अनुष्का बीते साल खतरों के खिलाड़ी में नजर आई थीं वो इस शो की सबसे यंगेस्ट कंटेस्टेंट थीं.
Malaika Arora Photos शॉर्ट्स में मलाइका अरोड़ा ने ढाया कहर, देखें दिलकश फोटो
Reem Shaikh
19 साल की रीम शेख की सादगी लोगों का दिल वैसे ही लूट लेती है उस पर से उनकी अदाएं मानो सब पर भारी. टीवी की इस एक्ट्रेस के जलवे भी किसी से कम नहीं. रीम कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल वो फनाह इश्क में मरजावां सीरियल में लीड रोल प्ले कर रही हैं.
Ashnoor Kaur
18 साल की उम्र में ही अशनूर कौर ने वो नाम कमा लिया है जिसका सपना हर कोई देखता है. यूं तो अशनूर कई सीरियल ने नजर आईं लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा पहचान मिली ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के रोल से. अशनूर संजू और मनमर्जियां जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
देश, दुनिया, मनोरंजन की खबरों से अपडेट रहने के लिए और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।