Pakistani Hot Actress: पाकिस्तान की सबसे बोल्ड अदाकाराओं में शुमार की जाने वाली मथीरा ने एक और फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर कर गर्मी में पारा और बढ़ा दिया है। अपनी हॉट तस्वीरों और वीडियो की वजह से हमेशा वायरल रहने वाली पाकिस्तानी मॉडल एक्ट्रेस मथीरा ने काले लिबास में बीच के अंदर की यह तस्वीर शेयर कर अपने फैंस के दिलों की धड़कनों को बढ़ा दिया है।
Pakistani Hot Actress

मथीरा ने तस्वीर शेयर करते हुए एक कैप्शन भी लिखा है। उन्होंने लिखा,”मुझसे मिलना है तो वहां मिलो जहां आसमान समुद्र को छूता है।” इसके आगे मथीरा लिखती हैं,”मुझे बीच पर शलवार-कमीज में होने की उम्मीद मत करो”
Amber Heard has world most beautiful Face ये है विश्व का सबसे खुबसूरत महिला
एक्ट्रेस मथीरा के चाहने वाले ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनियाभर में बड़ी तादाद में है। मथीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 1.8 मिलियन के करीब फोलअर्स हैं। मथीरा को पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और बेबाक एक्ट्रेस माना जाता है।

मथीरा जो भी बोलती हैं वो बिना किसी खौफ के बोलती हैं। साथ ही वो अपनी बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज़ को लेकर भी लोगों के निशाने पर रहती है। उन्हें कुछ लोग ट्रोल करते रहते हैं, हालांकि मथीरा किसी के भी दबाव में नहीं आतीं वो हमेशा ट्रोलिंग का सामना करने के बावजूद अपने रास्ते पर चलती रहती हैं।

पाकिस्तानी एक्ट्रेस, मॉडल, सिंगर और डांसर मथीरा ने 2012 में पंजाबी सिंगर फारान से शादी की थी। हालांकि उनकी यह शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई। 2018 में फारान और मथीरा एक दूसरे से अलग हो गए थे। दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम आहिल रिजवी है।
देश, दुनिया, मनोरंजन की खबरों से अपडेट रहने के लिए और ज्ञानवर्धक जानकारी के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें।