MotoGP 2023 in india

MotoGP 2023 : रोमांच और रफ्तार से भरी प्रतियोगिता का काउंटडाउन शुरू

MotoGP 2023 : ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के अत्याधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले दो अंतर्राष्ट्रीय इवेंट में से एक बाइक रेस MotoGP 2023 के लिए बुध इंटरनेशनल सर्किट अब पूरी तरह से तैयार है। इस रेस में भाग लेने के लिए बाइक राइडर्स ने ग्रेटर नोएडा पहुंचना शुरू कर दिया है। गुरुवार को MotoGP 2023 के लिए बाइक और उपकरणों की पहली खेप ग्रेटर नोएडा के बुद्ध इंटरनेशल सर्किट में पहुंच चुकी है। इसी के साथ रोमांच और रफ्तार से भरी इस प्रतियोगिता का काउंट डाउन शुरू हो गया है। इस इंटरनेशनल इवेंट के आयोजन में अब केवल एक सप्ताह ही शेष बचा है।

MotoGP 2023 in india

आपको बता दें कि सितंबर माह के ​तीसरे सप्ताह में ग्रेटर नोएडा में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के दो इवेंट होने है। पहला इवेंट 21 सितंबर से इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा, जिसका नाम यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो है। इस शो में न केवल भारत बल्कि विदेशी नागरिक और कारोबारी भाग लेंगे। दूसरा इंवेट MotoGP 2023 है, जो 22 सितंबर से शुरू होगा। नोएडा (गौतमबुद्धनगर) जिला प्रशासन और नोएडा पुलिस कमिश्नरेट द्वारा इन दोनों आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

Prayagraj Mahakumbh 2025 : UP के CM योगी ने किया धार्मिक स्थलों का कायाकल्प करने का बड़ा फ़ैसला

बाइक और उपकरणों की पहली खेप पहुंची

मोटोजीपी के लिए बाइक और उपकरणों की पहली खेप गुरूवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट (बीआइसी) पहुंची। इसमें सुपरबाइक, इंजन, टायर और सेप्टी वैपर्स शामिल हैं। एमटीवी रोडीज के अभिनेता और एकर रणविजय सिंह भी यहां पहुंचे। उन्होंने मोटी जीपी के लिए तैयार किए गए ट्रैक पर सुपर बाइक चलाई। मोटो जीपी ट्रैक पर बाइक चलाकर रोमांचित रणविजय ने कहा कि उनके लिए यह अनुभव है जो जीवनभर याद रहेगा। आपको बता दें कि मोटो जीपी में 80 राइडर्स के साथ करीब 40 टीमें भाग लेंगी। रफ्तार और रोमांच से भरी प्रतियोगिता में रेसिंग जगत के बड़े बाइक राइडर्स जौहर दिखाएंगे। इससे पहले सैन मरीनी से बाइक और उपकरण की पहली खेप बीआईसी पहुंच गई है।

MotoGP 2023 – बनेगा 10 बेड का स्पेशियलिटी अस्पताल

मोटो जीपी के लिए नोएडा (गौतमबुद्धनगर जनपद) के स्वास्थ्य विभाग 10 बेड का स्पेशियलिटी अस्पताल बनाए। दिल्ली के एक निजी अस्पताल के डॉक्टर इसका संचालन करेंगे। इस मसले पर 17 सितंबर को मोटो-जीपी आयोजक समिति अस्पताल के प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग के बीच बैठक होगी। बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट परिसर में स्थित अस्पताल में आईसीयू की सुविधा मिलेगी। शयन, सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, हृदय रोग विशेषज्ञ सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर यहां तैनात होंगे। बड़ी सर्जरी की जरूरत पड़ने पर एयर एंबुलेंस से मरीज को दिल्ली स्थित निजी अस्पताल लाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चंदन सोनी ने बताया कि मोटो जीपी के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित सभी तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। MotoGP 2023

LikeourFacebookpage to stay updated with entertainment, lifestyle, and fun news.

Follow onGoogle News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *