Greater Noida

Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं यूपी के प्रमुख सचिव और डीजीपी, आखिर क्यों

Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के आधुनिक शहर ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो तथा बाइक रेस इंडियन मोटो जीपी की तैयारियों को अब अमली जामा पहनाया जाने लगा है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित हो रहे इन दोनों अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों पर स्वयं सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर बनाए हुए हैं। वे लखनऊ से ही लगातार निगरानी कर रहे हैं और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि गुरुवार, यानि आज उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी विजय कुमार ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं।

Greater Noida News in hindi

आपको बता दें कि अगले कुछ दिन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए बेहद ही खास रहने वाले हैं। ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेसवे पर स्थित इंडियन एक्सपो मार्ट में जहां 21 सितंबर से 25 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर 22 सितंबर से 24 सितंबर तक बुद्ध इं​टरनेशल सर्किट में बाइक रेस इंडियन मोटोजीपी का आयोजन हो रहा है। इन दोनों ही कार्यक्रमों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा देश की राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू, यूपी की राज्यपाल के अलावा कई केंद्रीय मंत्रियों के आने की भी संभावना है। ग्रेटर नोएडा में वीवीआईपी गेस्ट के आगमन को लेकर तैयारियां भी जोरशोर से की जा रही है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और इंडियन मोटो जीपी को लेकर नोएडा के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह निगहबानी कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यूपी की राजधानी लखनऊ से शासन में बैठे अधिकारी भी नजर रख रहे हैं। इंडियन मोटो जीपी और यूपी इंटरनेशल ट्रेड शो में आने वाले वीवीआईपी गेस्ट की सुरक्षा एवं अन्य तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को प्रदेश के प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर मिश्र और डीजीपी विजय कुमार ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं।

Women Health tips: डायबिटीज से पीड़ित महिलाओं के लिए कितनी जरुरी है IVF

21 सितंबर से शुरु होगा ट्रेड शो

आपको एक बार फिर से बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ का बेहद महत्वकांक्षी इवेंट यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 सितंबर से शुरू होगा और इसका समापन 25 सितंबर को होगा। इस अंतर्राष्ट्रीय मेले का उद्घाटन देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी। उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल शामिल होंगी। उनके अलावा केन्द्र सरकार से भी कई केंद्रीय मंत्री मौजूद हो सकते हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2023 में 300 से ज्यादा स्टॉल लगेंगे।

Greater Noida News

संभावना जताई जा रही है कि बाइक रेस मोटोजीपी में लाखों लोग आएंगे। काफी विदेशी मेहमान ग्रेटर नोएडा में होने वाली मोटोजीपी बाइक रेस का मजा लेंगे। इसलिए उनकी सुरक्षा नोएडा पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इन्हीं जिम्मेदारियां को लेकर नोएडा पुलिस ने क्या तैयारी की हैं? इन सबका जायजा लेने डीजीपी विजय कुमार ग्रेटर नोएडा आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस ने सुरक्षा बंदोबस्त काफी बेहतर किए हैं। लोगों की सुरक्षा को लेकर जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। Greater Noida News

LikeourFacebookpage to stay updated with entertainment, lifestyle, and fun news.

Follow onGoogle News.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *